Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी भोला सिंह (CMD Bhola Singh) और निदेशक कार्मिक (Director Personnel) मनीष कुमार ने कंपनी की कई खदानों का रात्री पाली में औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया।
दोनों अधिकारियो ने जयंत (Jayant), निगाही (Nigahi) व दुधिचुआ (Dudhichua) परियोजनाओं का रात्री पाली में औचक निरीक्षण किया। उन्होने परियोजनाओं में रात्री पाली (night shift) में सीएचपी-क्रशर (CHP-crusher), रेलवे साईडिंग (railway siding), मशीनों के संचालन, हॉल रोड (hall road) आदि की यथा स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने चल रहे मॉनसून व सुरक्षा की दृष्टिगत देश को निर्बाध कोयला आपूर्ति हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) व निदेशक कार्मिक (Director Personnel) ने खदान परिसर में मौजूद कर्मियों से सीधे संवाद किया व विभिन्न कल्याण सुविधाओं जैसे कैंटीन (canteen), पेयजल (drinking water), रेस्ट शेल्टर (rest shelter) आदि का निरीक्षण किया।
सुरक्षा एवं अन्य विषयों पर कर्मियों के विचार जाने
सीएमडी (CMD) व निदेशक कार्मिक (Director Personnel) ने परियोजनाओं के टाइम ऑफिस पर जाकर भी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के कर्मियों से रूबरू हुए व सुरक्षा एवं अन्य विषयों पर कर्मियों के विचार लिए, साथ ही सीएमडी (CMD) ने सुरक्षा के प्रति ‘जीरों टोलरेंस’ (Zero Tolerance) व ‘सुरक्षा प्रथम’ (Safety First) का आह्वान किया।
मनोबल भी बढ़ाया
औचक निरीक्षण (surprise inspection) के दौरान सीएमडी (CMD) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने नवागंतुक माइनिंग सरदार (Mining Sardar), शिफ्ट इंचार्ज (Shift Incharge) से मुलाकात कर उनके अनुभवों को भी जाना एवं उनका मनोबल बढ़ाया। गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) प्रबंधन सुरक्षित खनन हेतु सदैव प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में अपने कर्मियों के हित में हर संभव कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में आयोजित हुई कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक