Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में आयोजित हुई कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) यानी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) के मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ।

बैठक की अध्यक्षता मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के अध्यक्ष–सह प्रबंध निदेशक (Chairman-cum-Managing Director) भोला सिंह ने की। इस दौरान एनसीएल निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण और मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों/इकाइयों के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में आयोजित हुई कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक

बैठक में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सभी विभागों, परियोजनाओं में राजभाषा अधिनियम 1963 एवं राजभाषा नियम 1976 के नियम 11 का शत प्रतिशत अनुपालन, हिन्दी पत्राचार में बढ़ोत्तरी, राजभाषा तिमाही प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा, नराकास पत्रिका मंथन, राजभाषा पखवाड़ा एवं राजभाषा के उत्थान पर चर्चा हुई।

हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास

इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के अध्यक्ष–सह प्रबंध निदेशक (Chairman-cum-Managing Director) भोला सिंह ने कहा कि हिन्दी (Hindi) हमारी राजभाषा है और हमें कार्यालयीन काम–काज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होने गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी आदेशों का अनुपालन एवं राजभाषा कार्यालय अधिनियम 1963 तथा राजभाषा नियम 1976 में वर्णित प्रावधानों का शत–प्रतिशत अनुपालन करने हेतु आह्वान किया। बैठक में राजभाषा तिमाही प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए उन्होने सभी को राजभाषा संगोष्ठी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ये वर्ष 2023–24 की पहली तिमाही बैठक

गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) राजभाषा विभाग के संयोजन में आयोजित यह बैठक राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2023–24 की पहली तिमाही बैठक थी। एनसीएल द्वारा समय समय पर राजभाषा नियमों के सुचारु रूप से अनुपालन करने एवं समीक्षा करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Ncl Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की माइंस में हुआ खतरनाक हादसा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV