अजब-गजब: लड़की (Girls) के बालों (Hair) पर मर-मिटते हैं मर्द, कटाने के लिए मिला ढाई करोड़ का ऑफर, फिर भी नहीं लगाई कैंची। 22 साल की जैस्मिन के बाल इतने खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देखते ही उनका दीवाना हो जाए।
हर महिला चाहती है कि उसके बाल घने, लंबे और खूबसूरत हों। इसके लिए वह घरेलू और बाहरी उपाय करते हैं। भले ही लाख कोशिशों के बाद भी ये सच नहीं हो पाता, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बाल प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होते हैं। एक ऐसी लड़की है जिसके बालों की कीमत है ढाई करोड़, फिर भी उसने इन पर नहीं चलाई कैंची।
22 साल की जैस्मिन (Jasmine) के बाल इतने खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देखते ही उनका दीवाना हो जाए। जैस्मीन के घने चमकदार और लाल रंग के बाल हैं जो उसके घुटनों तक गिरते हैं और उसकी कुल ऊंचाई 4 फीट 7 इंच है।
राजकुमारी जैसे लम्बे बाल
यदि आपने डिज़्नी की कहानियाँ सुनी हैं, तो आपको उस राजकुमारी की कहानी अवश्य याद होगी जिसके बाल इतने लंबे थे कि कोई भी उनके सहारे रस्सी पर चढ़ सकता था। आप सोचेंगे कि ऐसा सिर्फ कहानियों में होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत और लंबे बालों वाली लड़की जैस्मीन लार्सन के बारे में बताएंगे।
2.5 (ढाई) करोड़ रुपये लेकर भी अपना बाल कटाने को तैयार नहीं
जैस्मीन का दावा है कि उसे 100 पुरुषों से प्रस्ताव मिले हैं और उन्होंने उन्हें अपने बाल कटवाने के लिए भेजने को कहा है, जिसके बदले में वे उसे बड़ी रकम देंगे। एक शख्स ने तो उन्हें बाल कटवाने के लिए 250,000 पाउंड यानी 2 करोड़ 60 लाख रुपये से भी ज्यादा का ऑफर दिया. हालांकि जैस्मिन इस प्रपोजल पर राजी नहीं हुईं। वह ढाई करोड़ रुपये लेकर भी अपना बाल कटाने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उनके बाल अनमोल हैं और वह इन्हें किसी भी कीमत पर नहीं कटवाएंगी। ब्रिस्टल की जैस्मिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके खूबसूरत बालों ने अमीर लोगों का ध्यान खींचा है।
ये भी पढ़िए- अजब-गजब: पिता ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने गर्भ में पाला ! ऐसे मुमकिन हुई चौंकाने वाली घटना