Rewa News: रीवा (Rewa) के सिविल लाइन पुलिस थाने (Civil Line Police Station) में एक एसआई (SI) के द्वारा एक टीआई (TI) को गोली मारने की घटना सामने आई है। ये घटना गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन पुलिस थाने (Civil Line Police Station) में एसआई (SI) बीआर सिंह (BR Singh) के द्वारा थाना प्रभारी टीआई (TI) हितेंद्र नाथ शर्मा (Hitendra Nath Sharma) को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी (Shot down) गई। गोली लगने (Getting Shot) से गंभीर रूप से घायल टीआई (TI) हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। टीआई (TI) की सर्जरी (Surgery) के लिए भोपाल (Bhopal) से डॉक्टरों की टीम रवाना की गई है।
सिविल लाइन पुलिस थाने (Civil Line Police Station) में जब ये फायरिंग हुई तो थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। फायरिंग (Firing) की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने टीआई (TI) को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एसआई (SI) को चेंबर में ही बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी।
आईजी से मिलने की मांग
जानकारी के अनुसार, कमरे में बंद आरोपी एसआई (SI) ने अंदर से भी दो फायर किए हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि उसने गोली खुद को मारी है या मिस फायर किया है। एसआई (SI) घटना के बाद से ही टीआई (TI) के चेंबर में ही बंद है। उन्होंने आईजी (IG) से मिलने की मांग की है। मोबाइल से भाई को भी फोन किया।
टीआई के चेंबर में बंद आरोपी को बाहर निकालने की कोशिश
सिविल लाइन पुलिस थाने (Civil Line Police Station) की इस घटना में पुलिस (Police) ने आरोपी की पिस्टल जब्त कर ली है। आईजी (IG), डीआईजी (DIG) और एसपी (SP) मौके पर मौजूद हैं। आरोपी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए थाना परिसर के बाहर की सभी लाइट बंद कर दी गई है। आरोपी के पास दो पिस्टल होने की आशंका है, इसलिए एएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी समरजीत सिंह और एक रिटायर टीआई एपी सिंह को चेंबर में आरोपी एसआई से बातचीत करने के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़िए-
Rewa News: दिव्यांगों के उन्नत सर्जरी के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस बुलाने का प्रबंध; जानिए कब से