Miniratna NCL: मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Company Northern Coalfields Limited) ने कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता (table tennis tournament) 2023-24 को जीतकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।
यह प्रतियोगिता कोल इंडिया (Coal India Limited) की नागपुर (Nagpur) स्थित अनुषंगी कंपनी डब्ल्यूसीएल (wcl) में आयोजित की गयी थी। 25 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया (Coal India Limited) की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों से कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के प्लेयर्स अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ प्रतियोगिता जीतने का कमाल किया बल्कि सभी को प्रभावित भी किया।
इस 3 दिवसीय कोल इंडिया (Coal India Limited) स्तरीय टेबल टेनिस (table tennis) टूर्नामेंट में एकल स्पर्धा पुरुष वर्ग, डबल स्पर्धा पुरुष वर्ग, एकल स्पर्धा महिला वर्ग, डबल स्पर्धा महिला वर्ग, एकल स्पर्धा पुरुष वर्ग (वरिष्ठ) एवं डबल स्पर्धा पुरुष वर्ग (वरिष्ठ) जैसी विभिन्न श्रेणियों के मैच खेले गए। जिसमें 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 11 महिलाएं शामिल थी।
सेफा से फाइनल तक ऐसे पहुंचा एनसीएल
इस कोल इंडिया (Coal India Limited) स्तरीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप के लिए एक सेमीफ़ाइनल मैच मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) एवं डब्ल्यूसीएल (Wcl) के बीच खेला गया। जिसमें मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने जीत हासिल की एवं दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच एसईसीएल (SECL) एवं सीएमपीडीआईएल (CMPDIL) के बीच खेला गया। जिसमें एसईसीएल (SECL) टीम विजेता बनी। टूर्नामेंट का फाइनल मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) एवं एसईसीएल (SECL) के बीच खेला गया। जिसमें मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने एसईसीएल (SECL) को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में एकल स्पर्धा (पुरुष) वर्ग में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के श्री मोहनीश सोनी चैम्पियन बने।
ये भी पढ़िए-