Rewa Breaking: सावन सोमवार को देवतालब शिव मंदिर में फैला करेंट और मची भगदड़; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Rewa Breaking: रीवा (Rewa) जिले अंतर्गत प्रसिद्ध देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) में सोमवार को एक बड़े हादसे की ताज़ा खबर सामने आई है।

खबर, ये है कि सावन के सोमवार को जब देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) में श्रद्धालु उमड़े थे तो वहाँ अचानक करेंट फैल गया। जिससे करेंट की चपेट में कई श्रद्धालु आ गए और मौके पर ये दृश्य देखकर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई श्रद्धालु दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन दल-बल के साथ देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) के घटना स्थल पर पहुंच गया है और घायलो को निकाल कर अस्पताल पहुंचवा रहा है।

खबर लिखे जाने तक मौके पर राहत कार्य चलता रहा है और मौके पर मेन रोड में भारी जाम भी लगा गया है और घायलो के एम्बुलेंस को निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल पाने की सूचना है। 

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: रीवा के थाने में एसआई ने टीआई को मारी दी गोली; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News