Rewa News: देवतालब शिव मंदिर में कैसे फैला करेंट और मची भगदड़; जानिए अपडेट न्यूज़

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा (Rewa) जिले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) के विधानसभा क्षेत्र देवतालब (Devtalab) के प्रसिद्ध शिव मंदिर देवतालब (Devtalab Shiva Temple) में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से करीब एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं मौके पर मची भगदड़ में भी करीब दर्जनो के हताहत होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय जिस वक्त ये हादसा हुआ तो मौके पर सावन (Savan) सोमवार के अवसर पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ में महिलाएं, पुरुषों से लेकर बच्चे भी शामिल थे। इसी बीच देवतालब मंदिर (Devtalab Temple) परिसर में बिजली प्रवाहित तार अचानक टूटकर मंदिर (Devtalab Shiva Temple) के एक टीन शेड में जा गिरा और ये करेंट आसपास मौजूद श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है जब मंदिर (Devtalab Temple) में करीब दर्जनभर श्रद्धालु करेंट की चपेट में आकर एक के बाद एक मूर्छित होने लगे तो ये खतरनाक दृश्य देखकर मौके पर अन्य श्रद्धालु अपनी जान बचाकर इधर-उधर बजगने लगे और मौके पर। भगदड़ मच गई।

बताया ये भी जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में करेंट की चपेट में आ कर जितने लोग घायल हुए हैं उससे कहीं अधिक लोग भगदड़ में घायल हो गए हैं।

हादसे में मृत होने के मैसेज वायरल

देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) के इस खतरनाक हादसे में फिलहाल किसी के मृत होने की प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया (social media) में इस हादसे में लोगों के मृत होने के मैसेज तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहे हैं।

अव्यवस्थाओं का आरोप

देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) में हुए इस खतरनाक हादसे (Hadsa) में हताहतों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने मौके पर पर्याप्त एम्बुलेंस (Ambulance) आदि के इंतजाम नहीं होने के भी आरोप सामने आए हैं। लोगों का आरोप है कि इस देवतालब शिव मंदिर (Devtalab Shiva Temple) में हर वर्ष सावन के दौरान श्रद्धालुओं की जितनी भीड़ उमड़ती है उसके मुताबिक प्रशासन के द्वारा सुरक्षा आदि के इंतजाम नहीं किया जाता है जिसकी वजह से आज जरूरत पड़ने पर पर्याप्त एम्बुलेंस (Ambulance) तक नहीं मिल पा रही है। साथ ही करेंट फैलने का कारण भी लोग मंदिर परिसर में व्याप्त अव्यवस्था को बता कर नाराजगी जता रहे हैं।

इससे जुड़ी खबर भी नीचे पढ़िए

Rewa Breaking: सावन सोमवार को देवतालब शिव मंदिर में फैला करेंट और मची भगदड़; जानिए

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: 15 अगस्त को मऊगंज जिला के अस्तित्व में आने के एक दिन पहले तक ये बदलाव करना होगा, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV