Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में अधिकारी-कर्मचारी समेत 85 लोग सेवानिवृत्त; जानिए ये कौन?

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानी, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) से जुलाई माह के अंत में 11 अधिकारी व 74 कर्मचारियों सहित कुल 85 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय से 5 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। जिनमें महाप्रबंधक (माइनिंग/भू एवं राजस्व विभाग) कृष्णा प्रदीप दत्ता, एसओई (सिविल/सीएसआर) प्रदीप कुमार नेमा, मेट्रन इंचार्ज-केंद्रीय चिकित्सालय, विद्यावती देवी, कार्यालय अधीक्षक (नगर प्रशासन/सिविल) राजेश्वरी प्रसाद वैश्य एवं कार्यालय अधीक्षक (कर्मचारी स्थापना) अनिल कुमार पांडे शामिल रहे।

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में अधिकारी-कर्मचारी समेत 85 लोग सेवानिवृत्त; जानिए ये कौन?

मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी भोला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की सभी परियोजनाओं में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

सीएमडी ने क्या कहा…

इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी (CMD) भोला सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कंपनी की सफलता मे विस्तृत योगदान की सराहना की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) अपने कर्मियों की मेहनत और लगन की वजह से ही अपने लक्ष्यों को हासिल कर रही है जिसमें इन सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके भविष्य में स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएँ दी।

निदेशकों ने भी कहा…

कार्यक्रम के दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक मण्डल ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कंपनी के विकास में योगदान को सराहा व सभी के आगामी सुखद भविष्य हेतु मंगलकामनाएं दी। साथ ही कहा कि अनुभवी कर्मियों का कंपनी से जाना एक अपूर्णिय क्षति है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसपी सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने साझा किए अनुभव

इस दौरान सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) एवं कोल इंडिया (Coal India Limited) के अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया। साथ ही उनके सह कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला व उनसे जुड़े विभिन्न संस्मरण साझा किए।

ये भी पढ़िए-

Miniratna NCL: एनसीएल के प्लेयर्स ने नागपुर में किया कमाल, जानिए इस खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV