MP News: रीवा में 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना में क्या खास करेंगे सीएम शिवराज; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का रीवा (Rewa) में आगामी 10 अगस्त को दौरा प्रस्तावित है। रीवा (Rewa) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) यहाँ से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि को ट्रांसफर करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने निवास कार्यालय समत्व भवन से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश (Madhya Pradesh) में मनाए जा रहे विकास पर्व कार्यक्रम की गतिविधियों और रीवा में 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत आयोजित होने वाले राशि अंतरण समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

MP News: रीवा में 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना में क्या खास करेंगे सीएम शिवराज; जानिए

सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि बहनों के खाते में अंतरित की जाएगी। हर ग्राम और वार्ड में कार्यक्रम होगा। अभी से अच्छे ढंग से कार्यक्रम की तैयारी करें। लाड़ली बहना सेना का भी सहयोग लिया जाए।

सीएम ने ये निर्देश भी दिए

सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह भी कहा है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसे ठीक ढंग से आयोजित करें। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि सम्मिलित हों। कार्यक्रम को ठीक ढंग से प्रचारित किया जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि विकास पर्व के अंतर्गत प्रदेश के हर जिले में लोकार्पण एवं भूमि-पूजन के कार्यक्रम अधिक से अधिक हों। विकास पर्व के कामों का संदेश ठीक ढंग से जनता तक पहुंचे। नए काम भी स्वीकृत हो रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर विकास पर्व में जोड़ें।

MP News: रीवा में 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना में क्या खास करेंगे सीएम शिवराज; जानिए

महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना सेना

सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विकास पर्व का कार्यक्रम जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हो। खरगोन, विदिशा, उमरिया, शिवपुरी, झाबुआ, शाजापुर, राजगढ़ में लोकार्पण एवं भूमि-पूजन की प्रगति शीघ्रता से बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का 21 साल से ऊपर की बहनों (Behno) को लाभ देना है। अभी 21 वर्ष से 23 वर्ष की बहनों के 2 लाख 68 हजार नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है जो योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करेगी। बहनों (Behno) की सामाजिक ताकत खड़ी होगी। सभी जिलों में लाड़ली बहना सेना (Ladli Behna Sena) का गठन हो गया है। प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। लाड़ली बहना सेना (Ladli Behna Sena) का एक बड़ा सम्मेलन भी किया जाएगा।

खाद वितरण में अनियमितता न हो

सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि (Chief Minister Farmers Welfare Fund) में कोई भी नाम छूटना नहीं चाहिए। प्रदेश में खाद की उपलब्धता पर्याप्त है। जन-प्रतिनिधि कलेक्टर ध्यान देकर ठीक ढंग से किसानों को खाद वितरित कराएं। खाद वितरण में कोई अनियमितता न हो। 16 अगस्त 2023 को फसल बीमा की अंतिम तिथि है। सभी किसानों का बीमा हो। किसानों की मूंग खरीदी में दिक्कत न आए एवं खरीदी का भुगतान समय पर हो। बरसात में बाँधों, नदियों की निगरानी हो। आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां करें।

ये भी पढ़िए-

MP News: मध्यप्रदेश में 2 नई तहसीलों के सृजन की मंजूरी; जानिए ये किस जिले में?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV