Singrauli News: सिंगरौली जिला (Singrauli District) निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार (District Election Officer Arun Parmar) की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में सेक्टर अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई।
सिंगरौली जिला में 1 अगस्त 2023 को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई। एवं बैठक में उपस्थित सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर परमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को उस मतदान केन्द्र की समेकित सूची उपलब्ध करायी जायेगी। बूथ स्तर के अधिकारी निर्धारित समय के भीतर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे और नामावली पढ़ेंगे।
प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को उस मतदान केन्द्र की समेकित सूची उपलब्ध करायी जायेगी। सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान केंद्र का भ्रमण करने का आदेश दिया। जो व्यक्ति मतदान के समय मतदाता की पूर्व पहचान कर मतदान को प्रभावित कर सकते हैं या दबाव या भय पैदा कर सकते हैं, उनके विरुद्ध सीमाबद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।
निर्वाचन नामावली का प्रारूप दो अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 3 अगस्त से 10 अगस्त 2023 के मध्य अपने आवंटित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करें। तथा शिक्षण सत्र के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु भी अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान केंद्र का भ्रमण करने का दिया आदेश
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के साथ-साथ ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। साथ ही निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया कि महिला एवं पुरुष मतदाताओं के बीच कोई अंतर न रहे। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे, उसका नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ा जाए। साथ ही उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से मतदान केंद्र का भ्रमण करने का आदेश दिया। जो व्यक्ति मतदान के समय मतदाता की पूर्व पहचान कर मतदान को प्रभावित कर सकते हैं या दबाव या भय पैदा कर सकते हैं, उनके विरुद्ध सीमाबद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, दिबाकर सिंह सहित अन्य सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: लूटने वाला जायेगा…; सरई में मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा?; पढ़िए पूरी खबर