Sidhi News: हाथियों का झुंड (Herd of elephants) फिर से संजय टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) के जंगल में पहुंच गया है। जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पोड़ी रेंज (Podi range) की सीमा पर हाथी कई दिनों से अपना बसेरा बनाए हुए हैं।
बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2 बजे हाथियों ने तिनगी गांव के एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया। घर में रखा अनाज खाता है। इसकी जानकारी गुरुवार सुबह हुई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। राशन के अभाव में परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हाथियों (Elephants) ने मोहर सिंह के घर को निशाना (targeted) बनाया। घर तोड़ दिया, हाथियों के आने की भनक लगते ही परिवार के लोग घर की छत पर चढ़े। इसकी जानकारी (information) वन विभाग के अधिकारी (Forest department officials) दी।

इसकी जानकारी वन विभाग को दी
गजर क्षेत्र (Gajar area) के तिनगी गांव (Tinagi village) में करीब 12 हाथियों (12 elephants) का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने राधा सिंह पति मोहर सिंह के घर को निशाना बनाया। घर तोड़ दिया, हाथियों के आने की भनक लगते ही परिवार के लोग घर की छत पर चढ़ गये। राधा सिंह ने कहा, हमने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी डीएफओ क्षितिज कुमार को दे दी है।

ये भी पढ़िए- Sidhi News: आंखों के संक्रमण को लेकर सीएमएचओ सीधी ने जारी किया अलर्ट; जानिए