Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में तीन बार से बीजेपी के विधायक (BJP MLA) के बेटे विवेकानन्द बैस (Vivekananda Bais) ने मामूली कहासुनी में गोली चलाने की सनसनी केश घटना सामने आई है । बताया जा रहा है कि संयोग अच्छा था कि गोली देशी के हाथ को छूकर निकल गई। आदिवासी युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस अब जांच का हवाला देते हुए सुलह-सफाई करने में जुटी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पंजरेह स्थित बूढ़ी माई मंदिर क्षेत्र (Budhi Mai Mandir area of Panjreh) में खैरवार बस्ती (Khairwar Basti) से निकलते समय वहां के युवकों के साथ दबंग विवेकानंद बैस का विवाद हो गया था। विवेकानंद बैस अपने साथी के साथ था। दूसरे पक्ष से भी दो लोग थे। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ (Controversy escalated) गया।
रास्ते के विवाद (road dispute) में गोली चलाने की सनसनी केश घटना सामने आई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, बताया जा रहा है कि संयोग अच्छा रहा कि गोली आदिवासी के हाथ को छूकर निकल गई।
घटना के बाद आदिवासी ने क्या कहा सुनिए निचे विडियो में
खैरवार निवासी बूढ़ी माई पर फायर झोंक
तभी दूसरे पक्ष से तीन और लोग मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद दबंग ने आदिवासी सूर्य प्रकाश खैरवार निवासी बूढ़ी माई पर फायर झोंक दिया। गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गई। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर बस्ती में हड़कम्प मच गया।
मौका देखकर आरोपी हुआ फरार
मौका देखकर दबंग आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया है। वहीं आरोपी विवेकानंद बैस निवासी मोरवा के विरूद्ध हादसा की धारा-307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली के इस बीयर बार में विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील; जानिए