Sawan News: अतिरिक्त महीना होने के कारण इस बार सावन (Sawan) का महीना और भी खास हो गया (Even more special) है। यह सावन (Sawan) 59 दिनों का होने के कारण शिव भक्तों (Shiva devotees) में खासा उत्साह है।
जब सोमवार आते ही शिवालय बम बम के जयकारों से गूंज उठते हैं। वहीं सावन (Sawan) का पांचवा सोमवार 7 अगस्त 2023 को पड़ रहा है। बता दें कि, इस सावन (Sawan) कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं। सावन (Sawan) के पांचवे सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा। वहीं इस दिन सुबह से ही भद्रा भी लग रही है, जो शाम तक रहेगी। हालांकि यह स्वर्ग की भद्रा होगी इसलिए इसका दुष्प्रभाव नहीं होगा।
07 अगस्त को सावन (Sawan) का पांचवा सोमवार व्रत है। सावन सोमवार (Sawan Monday) के दिन रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा। हालांकि इस दिन सुबह से ही भद्रा लग जाएगी, जो शाम तक रहेगी। अभिजित मुहूर्त (Abhijit Muhurta) दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है।
पूजा विधि – (Worship method)
- -व्रती को सुबह उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी (Lord Shiva) का पूजन करना चाहिए।
- – जातक संध्या काल को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें।
- – पूजा स्थल अथवा पूजा गृह को शुद्ध कर लें और यदि व्रती चाहे तो शिव मंदिर में भी जा कर पूजा कर सकते हैं।
- – शाम को प्रदोष काल में पूजा करें, भगवान शिव का दुध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें
- – भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल आदि अर्पित करें
- – अब भगवान शिव की आरती करें और पश्चात् भोग सामग्री अर्पित करें
शुभ मुहूर्त (Auspicious time)
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:42 बजे से सुबह 05:28 बजे तक
सुबह पूजा का मुहूर्त: सुबह 09:06 बजे से सुबह 10:46 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:42 बेज से रात 07:05 बजे तक
अमृत काल: शाम 06:12 बजे से रात 19:47 बजे तक
ये भी पढ़िए- Lord Vishnu: 16 अगस्त तक रहेगा भगवान विष्णु का प्रिय अधिक मास; जानिए