Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के निरीक्षण बाद कोयला सचिव क्यों गए एनटीपीसी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के दौरे पर आए कोयला सचिव (Coal Secretary) अमृत लाल मीणा ने शनिवार को एनटीपीसी (NTPC) का भी दौरा किया।

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के निरीक्षण बाद कोयला सचिव क्यों गए एनटीपीसी; जानिए

कोयला सचिव (Coal Secretary) श्री मीना ने विंध्यनगर में स्थित एनटीपीसी विंध्यांचल (NTPC Vindhyanchal) का दौरा कर वहाँ के प्लांट में संचालित कार्यो को करीब से देखा और समझा। उन्होंने एनटीपीसी विंध्यांचल (NTPC Vindhyanchal) के दौरे के पूर्व शनिवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में दिन की शुरुआत बैठकों से की। उन्होंने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही सतत खनन, विविधिकरण की दिशा में अन्य नये कदम उठाने को कहा।

कोल सचिव (Coal Secretary) ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अधिभार से रेत निर्माण एवं 50 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना जैसी सतत खनन पहलों की सरहाना की। उन्होंने खनन संचालन में नवीनतम तकनीक को अपनाने का भी आह्वान किया।

रेलवे अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के साथ बैठक

कोल सचिव (Coal Secretary) ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) प्रबंधन, रेलवे व राइट्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। कोयला सचिव (Coal Secretary) श्री मीणा ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) से देश के विभिन्न भागों में कोयला प्रेषित (coal dispatch) करने के लिए व नई एफएमसी परियोजनाओं को जोड़ने वाले विभिन्न रेलवे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने पर ज़ोर दिया व इस संबंध में विभिन्न अवरोधों को बेहतर समन्वय से दूर करने को कहा। कोयला सचिव मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के जेसीसी, श्रम संघ एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधियों से भी मिले।

बैठकों में ये रहे उपस्थित

कोल सचिव (Coal Secretary) की इन बैठकों के दौरान सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक ( तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस पी सिंह, सीवीओ एनसीएल सुमित कुमार सिन्हा, महाप्रबंधकगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जयंत परियोजना का किया निरीक्षण

कोयला सचिव (Coal Secretary) श्री मीणा ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की जयंत खदान का भी निरीक्षण किया व इसके योजना एवं विस्तार जैसे पैमानों पर उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्री मीणा ने जयन्त परियोजना में नव निर्मित सीएचपी का दौरा किया एवं निरीक्षण किया और उन्होने एफएमसी परियोजना की प्रगति की समीक्षा भी की। नये जयंत सीएचपी के पूर्ण संचालन से एनसीएल को रेलवे से अतिरिक्त 15 मिलियन टन कोयला प्रेषण करने में मदद मिलेगी।

नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को दी कई सौगातें

कोयला सचिव (Coal Secretary) श्री मीणा ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कर्मियों व सिंगरौली परिक्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के हेतु एनएससी (NSC) में ‘माँ एवं शिशु देखभाल इकाई का शिलान्यास किया और इसके साथ ही उन्होने एनएससी, जयंत में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) और डिजिटल रेडियोग्राफी सुविधाओं का भी अपने करकमलों से उद्घाटन किया। साथ ही एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (Advance Life Support Ambulance) को भी हरी झंडी दिखाई।

 

ये भी पढ़िए

Singrauli News: मोरवा समेत अन्य विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा कर कोयला सचिव ने क्या कहा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV