Singrauli News: मोरवा समेत अन्य विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा कर कोयला सचिव ने क्या कहा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में शुक्रवार को सचिव कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal), भारत सरकार को एनसीएल (NCL) के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही उन्होने इस अवसर पर ‘खनिक प्रतिमा’ पर माल्यार्पण किया।

सचिव, कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal), भारत सरकार अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को सिंगरौली जिले (Singrauli district) के कलेक्टर अरुण कुमार परमार (collector Arun Kumar Parmar), सिंगरौली के एसपी यूसुफ कुरैशी (Singrauli SP Yusuf Qureshi) व स्थानीय हितधारकों के साथ बैठक की। बैठक का विचार-विमर्श मोरवा विस्थापन, भूमि अधिग्रहण और विस्थापन पर केंद्रित था, जिसमें प्रबंधन, जिला प्रशासन, एवं हितग्राहियो ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव रखे । एनसीएल की जयंत और दुधिचुआ मेगा परियोजनाओं के आने वाले समय में विस्तार के लिए मोरवा विस्थापन महत्वपूर्ण है।

सचिव, कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal), भारत सरकार अमृत लाल मीणा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को एनसीएल, सिंगरौली पहुंचे। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगण, सीवीओ एवं वरिष्ठ अधिकारीयों ने उनका स्वागत (welcomed) किया ।

Singrauli News: मोरवा समेत अन्य विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा कर कोयला सचिव ने क्या कहा; जानिए

कोयला सचिव ने मोरवा के संबंध में कहा

इस अवसर पर कोयला सचिव (Coal Secretary) ने एनसीएल के कोयला उत्पादन (NCL in coal production) एवं प्रेषण में प्रर्दशन एवं यहां की कार्य संस्कृति की सराहना भी की। बैठक में कोयला सचिव ने मोरवा के संबंध में कहा कि विभिन्न पहलूओं को ध्यान में रख कर सुविचारित व सुनियोजित ढंग से विस्थापन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Singrauli News: मोरवा समेत अन्य विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा कर कोयला सचिव ने क्या कहा; जानिए

शनिवार को कोयला सचिव करेंगे एनसीएल की परियोजनाओं का दौरा

शनिवार को अमृत लाल मीणा, सचिव कोयला (Coal Secretary) मंत्रालय, भारत सरकार एनसीएल (NCL) की विभिन्न खदानों, एफ़एमसी (FMC) परियोजना आदि का निरीक्षण करेंगे व एनसीएल प्रबंधन, राइट्स एवं रेलवे अधिकारीयों (RITES and Railway officials) के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कोयला प्रेषण हेतु विकसित किए जा रहे नए रेल ट्रैक का भी निरीक्षण भी कर सकते हैं।

ये भी रहे उपस्थित

इस दौरान एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस पी सिंह, सीवीओ एनसीएल सुमीत कुमार सिन्हा सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल में अधिकारी-कर्मचारी समेत 85 लोग सेवानिवृत्त; जानिए ये कौन?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV