MP Weather News: शहडोल (Shahdol) में बाणसागर बांध (Bansagar Dam) से सोन नदी में पानी छोड़े जाने से जिले में भी एलर्ट (alert) जारी कर दिया गया है। चितरंगी (Chitrangi) और आसपास के क्षेत्रों में रहवासियों को नदी (river) की तरफ न जाने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि सोन नदी (Son river) जिले के चितरंगी और गढ़वा क्षेत्र (Chitrangi and Garhwa areas of the district) से होकर गुजरती है। नदी के किनारे तीन से चार दर्जन गांव आते हैं। हालांकि नदी के किनारे जो गांव बसे हुए हैं, वह नदी के ऊपरी हिस्से मे है। जिससे नदी का पानी गांवों तक नहीं पहुंचता है लेकिन सुरक्षा व एहतियात के तौर पर गांव वालों को नदी की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। वहीं बाढ़ प्रभावित चिन्हित क्षेत्रों में होमगार्ड और पुलिस के जवानों को नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला प्रशासन (district administration) द्वारा बाढ़ प्रभावित चिन्हित गांवों में स्थानीय गोताखोरों और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि हालात बिगडऩे पर मदद की जा सके।
ये है बाढ़ प्रभावित होने वाला क्षेत्र
जिले में सोन नदी (Son river) सहित गोपद, म्यार, रिहंद, महान नदी, गर्रा नदी सहित अन्य नदियां बहती है। इन नदियों के किनारे बसे गांवों में बरसात के सीजन में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है। सोन नदी, गोपद नदी के अलावा अन्य नदियों के किनारे बसे गांव कुशाही, वर्दी, खैरानी, खैरा, गांगी, चिकनी, चितावल, धरौली, गढ़वा, खटाई, हरमा, माची, खैरपुर, पराई, कर्थुआ, झोखों, बैना, कुंड, मजिगवां, चकवार, सोनगढ़, अतरवा, मोहान, रैला, बंधौरा, सुहिरा, धनहरा, भीखी झरिया, दुधमनिया, हट्टा, गिनरी, दियाडोल, हिर्रहवा, काम, भांडी, करौटी, जिगनहवा, बलियरी, जरहा, फुलवारी, चोकरा शामिल है। इन गांवों में भी बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए हैं।
ज्यादा बरसात होने पर उफनाते हैं नाले
जिले के सरई, देवसर, चितरंगी, माड़ा, लंघाडोल आदि जगहों पर जब लगातार बरसात (rains) होती है तो उस समय यहां के क्षेत्रीय नाले और बरसाती नदियों में जलस्तर बढ़ जाता है। जिससे न केवल आवागमन प्रभावित होता है बल्कि बाढ़ के हालात भी बन जाते हैं। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा बाढ़ प्रभावित चिन्हित गांवों में स्थानीय गोताखोरों और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि हालात बिगडऩे पर मदद की जा सके।
ये भी पढ़िए- MP में मौसम: सिंगरौली समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश, आंधी ने देर रात पकड़ा जोर; खबर पढ़िए