Singrauli News: राहुल गांधी को मिली राहत तो कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस निर्णय (Decision) के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगाए जाने की खुशी में सिंगरौली (Singrauli) में कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के अगुवाई में शारदा लॉज वैढऩ (Sharda Lodge Waidhan) के सामने चौराहे पर पटाखा फोडक़र मिठाई खिलाकर कांग्रेसियों (Congressmen) ने खुशी का इजहार किया है।

मोदी सरनेम मानहानि के मामले में गुजरात सत्र न्यायालय (Gujarat Sessions Court) के द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा इनकी सजा को रोक लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगाए जाने की खुशी में सिंगरौली में कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के अगुवाई में शारदा लॉज वैढऩ के सामने चौराहे पर पटाखा फोडक़र मिठाई खिलाकर कांग्रेसियों (Congressmen) ने खुशी का इजहार किया है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहाकि यह विपक्ष (Opponents) की चाल थी, विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फंसाने का षड्यंत्र रचा था लेकिन सत्य की जीत हुई है। विपक्षियों (Opponents) की चाल नाकाम रही।

ये रहे मौजूद

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कांत सोनी, ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, मनोज साह, रामनिवास तिवारी, केडी सिंह, मकसूद रजा, मोनिस खान, रामगोपाल पाल, अनिल वर्मा, विद्यापति साह, सौरभ सिंह रघुवंशी, बृजेंद्र शर्मा, एड. गंगा साह, एड. उसैन हसन सिद्दीकी, आरिफ पठान, डॉ. प्रदीप बैस, अरविन्द कुमार दुबे, मोहम्मद सज्जाद, मुकेश श्रीवास्तव, प्रीतेश पाठक, सोनू सेख, मुर्तजा हुसैन, साहिद् हुसैन, मुन्ना अशफाक हुसैन, इरफान राशिद, इकबाल सलमान, शाहरूख, अमीर अहमद, सैफ अली, सालू फुटवालार, मुर्तजा सहबाज, दिलशाद इरशाद सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में एडवांस स्टेज के कैंसर के गंभीर मरीजों का होगा इलाज; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News