Singrauli Breaking: बैढन कोतवाली में कोतवाल की हुई पोस्टिंग; जानिए ये कौन

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय बैढन (Waidhan) के थाना कोतवाली (Kotwali) में काफी दिनों से कोतवाल का पद खाली पड़ा था।

ऐसे में इस पद को हासिल करने के लिए सिंगरौली (Singrauli) से लेकर भोपाल (Bhopal) तक के बड़े-बड़े धुरंधरों के बीच खासी होड़ मची हुई थी। हर कोई अपने-अपने दाव पेंच लगा रहा था। जिससे सभी के बीच ये चर्चा का विषय था कि बैढन कोतवाली (Waidhan Kotwali) की कमान किसको मिलेगी?

ऐसे में हालही में आधिकारिक सूत्रों से खबर मिली है कि  बैढन कोतवाली (Waidhan Kotwali) की कमान टीआई सुधेश तिवारी (TI Sudhesh Tiwari) को मिल गई है। वह सीधे भोपाल (Bhopal) से सिंगरौली. (Singrauli) ट्रांसफर (Transfer) पर आए हैं। 

वहीं, सरई पुलिस (Sarai Police) थाने की भी कमान ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को सौंपे जाने की सूचना है।

Update news…

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: राहुल गांधी को मिली राहत तो कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News