Singrauli Breaking: सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) के नए कमिश्नर (new commissioner) बनाये गए सतेन्द्र सिंह धाकरे ने सोमवार, 7 अगस्त को जिला मुख्यालय (district headquarters) बैढन (Waidhan) स्थित नगर निगम (Municipal Corporation) कार्यालय में ज्वाइन कर लिया है।
बता दें कि सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) के नए कमिश्नर (new commissioner) पद पर श्री धाकरे की पोस्टिंग मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय (Ministry of Urban Development and Housing Department) भोपाल के आदेश क्रमांक एफ/1/1/41/0013/2023/18-1 भोपाल दिनांक 31 जुलाई 2023 को हुई थी।
वहीं, नवागत कमिश्नर (new commissioner) द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद नगर पालिक निगम सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आयुक्त महोंदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Breaking: बैढन कोतवाली में कोतवाल की हुई पोस्टिंग; जानिए ये कौन