MP News: नरसिंगपुर में मनरेगा से बनाये गये अमृत सरोवर का निरक्षण; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: कलेक्टर ऋजु बाफना (Collector Riju Bafna) बुधवार को गोटेगांव विकासखंड (Gotegaon development) के भ्रमण पर ग्राम पंचायत कोरेगांव (Gram Panchayat Koregaon) पहुंचकर यहां मनरेगा से बनाये गये अमृत सरोवर (Amrit Sarovar made from MNREGA) को देखा।

अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) के ग्रेडिएंट (slope) निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं थी और ना ही पिचिंग के लिए उपयोग किया गया स्टोन अच्छी गुणवत्ता का था। संबंधित उपयंत्री को उक्त कार्य सुधार करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही यहां तालाब के समीप अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिये और तालाब की बंड पर पौधरोपण करने कहा, जिससे मृदा का कटाव नहीं हो और तालाब की बंड मजबूत हो सकें।

यहां मौजूद कृष्णा स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान बताया कि वे अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) में मछली पालन का कार्य करने की इच्छुक हैं। कलेक्टर बाफना (Collector Bafna) ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

MP News: नरसिंगपुर में मनरेगा से बनाये गये अमृत सरोवर का निरक्षण; जानिए

 

ये भी पढ़िए- MP News: विधानसभा सीट BSP के प्रत्याशी जारी हुई सूची; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV