Singrauli News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगम से खोला स्टाल 24 नागरिकों से स्टॉल से की खरीददारी

By
On:
Follow Us

Singrauli News: शाशन द्वारा देशप्रेम (patriotism) दिखने की नयी मुहीम का संचालन अब भारतवासी 15 अगस्त के उपलक्ष में मुफ्त राष्ट्रध्वज (National flag) प्राप्त कर सकते है।

शासन के आदेशानुसार (According to the order of the government) निकाय में हर घर तिरंगा अभियान का संचालन किया जाना है जिसके अंतर्गत निगमायुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे(Satendra Singh Dhakre) के निर्देशन में नगर निगम परिसर में स्टॉल (stall) शुरू किया गया और विक्रय केंद्र से 125 झंडे नागरिकों ने क्रय किया।13 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान शहरी क्षेत्र में हर घर तिरंगा सम्मानपूर्वक फहराए जाने की अपील निगमायुक्त ने किया है और आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गौरवशाली इतिहास में सहभागी बनने का अनुरोध किया है।

उक्त अभियान के नोडल अधिकारी आर पी (RP Bais) बैस ने बताया कि झंडे की उपलब्धता निकाय में पर्याप्त रूप से सुनिश्चित किया गया है जिसे शहर के नागरिक,व्यवसायी और प्रोजेक्ट (Project) के प्रबंधक निकाय में आशीष शुक्ला (7024944499) से संपर्क करके शासन द्वारा निर्धारित दर पर तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए- PM Modi News: प्रधानमंत्री 12 अगस्त को मध्य प्रदेश की यात्रा पर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV