Singrauli News: एनसीएल के अमलोरी (NCL Amlori) परियोजना क्षेत्र के द्वारा परिक्षेत्र के तीन शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल लैब (Artificial lab) की सुविधा दी जाएगी। जिससे बच्चों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) संबंधी नवाचार का विकास होगा।
जिन तीन शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल लैब (Artificial lab) की सुविधा दी जाएगी, उसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज और शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल वैढऩ शामिल हैं। इन तीनों शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल लैब (Artificial lab) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हालही में अमलोरी (Amlori) परियोजना के द्वारा टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट लिमिटेड (TCIL Government of India Undertaking) के बीच सीएसआर अंर्तगत समझौता ज्ञापन किया गया है।
इस समझौते पर हस्ताक्षर आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary) के अवसर पर किये गये इस समझौता ज्ञापन में अमलोरी प्रबंधन की तरफ क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी आलोक कुमार और टीसीआईएल (TCIL) की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने हस्ताक्षर किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मद्देनजर ये नवाचार
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को ध्यान में रखते हुए और भविष्य में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए एनसीएल अमलोरी (NCL’s Amlori) ने ये पहल की है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में एआई और मशीन लर्निंग जैसे नए युग के समकालीन विषयों का परिचय और समावेशन होगा जो छात्रों को भविष्य के नई चुनौतियों लिए सुदृढ़ करेगा। वहीं, इस नवाचार के द्वारा वर्तमान समय में बच्चों को लैब की सुविधा से जोडऩे का प्रयास है, जिससे की बच्चों मे विज्ञान और नई टेक्नोलॉजी के साथ सामंजस्य बनाया जा सके।
इन्होंने समझौते पर किए हस्ताक्षर
इस समझौते पर हस्ताक्षर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर किये गये इस समझौता ज्ञापन में अमलोरी प्रबंधन की तरफ क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी आलोक कुमार और टीसीआईएल की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने हस्ताक्षर किया गया। मौके पर स्टाफ अधिकारी कार्मिक गौरव बाजपेयी, नोडल अधिकारी सीएसआर अमरेन्द्र कुमार, सुभाना रिजवी (प्रबंधन प्रशिक्षु) व विषय वस्तु विशेषज्ञ विनीत दुबे उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगम से खोला स्टाल 24 नागरिकों से स्टॉल से की खरीददारी