Singrauli News: 50 हजार रूपये कीमत की हेरोइन व देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: खुटार क्षेत्र (Khutar area) में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी (smuggling) का आलम यह हो गया है कि तस्कर (smugglers) अब खुलेआम क्षेत्र में गांजा, शराब और हेरोइन की तस्करी (smuggling) कर रहे हैं।

ऐसे ही एक हेरोइन तस्कर (smugglers) को स्थानीय लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि कार सवार एक युवक करकोसा में किसी को हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। युवक जब हेरोइन दे रहा था, उसी समय स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवक को पकडऩे के बाद स्थानीय लोगों ने खुटार चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस मिला।

पुलिस ने आरोपी युवक किशन साकेत पिता राजकुमार साकेत उम्र 22 साल निवासी करकोसा को पकडक़र चौकी ले आई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कार से करता था तस्करी

आरोपी (accused) युवक कार से हेरोइन सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी (smuggling) करता था। स्थानीय लोगों की मानें तो वह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी (smuggling) में लिप्त था। पुलिस को कई बार उसके बारे में जानकारी दी गई लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो खुद ही ग्रामीणों को आगे आना पड़ा। सवाल ये उठ रहा है कि युवक अवैध पिस्टल लेकर चलता था लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती थी। एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय, रामजी पांडेय, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: अमलोरी के तीन शिक्षण संस्थानों को देगा आर्टिफिशियल लैब; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV