UP Crime News: प्रयागराज से जबलपुर ले जा रहे थे नशीले पदार्थ; आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

UP Crime News: प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) के प्लेटफार्म नंबर एक (platform number one) से शुक्रवार को 2 आरोपियों (2 accused) को गिरफ्तार (arrested) किया गया है जो प्रतिबंधित इंजेक्शन (banned injections) लेकर जा रहे थे।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जय प्रकाश पंडित के आदेश पर चल रहे ऑपरेशन नार्को के तहत दोनों आरोपियों (2 accused) को गिरफ्तार (arrested) किया गया. दोनों युवक प्रयागराज में प्लेटफार्म नंबर एक स्थित मजार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से प्रतिबंधित दवाएं खरीद रहे थे। वह इसे कम कीमत पर खरीदकर बेचने के लिए जबलपुर ले जाने की तैयारी में था। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें सक्रिय हो गईं। दोनों को गिरफ्तार (arrested) कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 10 मिली. K49 एविल के इंजेक्शन ऑराड 02 मिली. K48 लेजेसिक इंजेक्शन बरामद।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ये इंजेक्शन यहां से सस्ते में खरीदे और जबलपुर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच दिए. बरामद की गई इन दवाओं के प्रतिबंधित एवं अवैध होने की पुष्टि करते हुए दवा के नमूने अग्रिम जांच के लिए राज्य विश्लेषक, उत्तर प्रदेश को भेजे गए।

दोनों आरोपी युवक जबलपुर के रहने वाले हैं

दोनों आरोपी युवक मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं. अभिषेक कुमार पटेल पुत्र राजेश पटेल एवं मनीष कुमार पटेल पुत्र अनिल कुमार पटेल, सोहागी, थाना आधार ताल, जिला जबलपुर। आरपीएफ एसआई विवेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जीआरपी प्रयागराज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार (arrested) करने वाली टीम में रमेश राम, संतोष कुमार यादव, चंदन कुमार व औषधि निरीक्षक संतोष कुमार शामिल थे।

 

ये भी पढ़िए- Crime News: किसान की गोली लगने से मौत, घटनास्थल से नहीं मिला हथियार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV