MP News: ई-ऑफिस एप्लिकेशन की सुरक्षा के बिन्दु निर्धारित; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: ई-ऑफिस एप्लिकेशन (e-office application) की सुरक्षा (security) को दृष्टिगत शासन स्तर से जारी किये जाने वाले निर्देशों का प्रारूप (draft) के लिये बिन्दु निर्धारित किये गये है।

जारी बिन्दु अनुसार इलेक्ट्रॉनिक फाइलों पर डिजिटल सिग्नेचर टोकन (DSC) या e-Sign का उपयोग किया जाये, गोपनीय एवं अति गोपनीय दस्तावेजों को केवल भौतिक रूप से ही प्रस्तुत किया जाना चाहिये, SSO(Single Sign On) आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग किया जाये, केवल सुरक्षित नेटवर्क जैसे एनआईसी नेट, स्वान, एनकेएन के माध्यम से ही ई-ऑफिस वेब एप्लिकेशन का उपयोग किया जाना चाहिये।

प्राईवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) पर ई-आफिस वेब एप्लिकेशन (e-Office web application) तक पहुंचने के लिए व्हीपीएन (VPN), वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) का उपयोग किया जाये।

 

ये भी पढ़िए- MP News: किसानों से ई-खसरा खतौनी लेने की अपील; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News