Singrauli News: एमपी अंडर-17 यूथ बॉयज़ फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: एमपी अंडर-17 (MP Under-17) यूथ बॉयज़ फुटबॉल टूर्नामेंट (Youth Boys Football Tournament) का सफल आयोजन (Successfully organized) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) फुटबॉल संघ के तत्वाधान में विगत 23 जुलाई 2023 से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा एवं बालाघाट जिले में किया गया सर्वप्रथम दोनों ही जिलों के आयोजक एवं जिला सचिव को संघ की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

जिन्होंने विगत 21 दिनों से मध्य प्रदेश की 24 जिलों की टीमों को लेकर सफलतापूर्वक आयोजन किया पहले चरण में खंडवा में 12 टीमों को दो समूह में विभाजित किया गया प्रत्येक समूह से प्रत्येक टीम ने पांच पांच मैच खेले इस तरह कुल 30 मैच खंडवा में एवं बालाघाट में भी 30 मैच कुल 60 मैच लीग आधार पर खेले गए चारों समूह से दो दो टीमों को लेकर कुल 8 टीमों का दो समूह में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया इसके बाद चारों समूह से 1 एक टीम सेमीफाइनल में पहुंची पहले सेमीफाइनल में बड़वानी विरुद्ध सिंगरौली के बीच बहुत ही कशमकश पूर्ण मैच खेला गया जिसमें सिंगरौली ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़वानी को 1-0 से पराजित किया दूसरे सेमीफाइनल में मदन महाराज भोपाल ने डायमंड रॉक बालाघाट को बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया आज का फाइनल मैच सिंगरौली ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा खेलते हुए बहुत प्रयास किए लेकिन अंत में मदन महाराज ने एक गोल से विजय प्राप्त कर ली।

जिला फुटबाल संघ (District Football Association) सिंगरौली (Singrauli) द्वारा सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।

Singrauli News: एमपी अंडर-17 यूथ बॉयज़ फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन; जानिए

एनटीपीसी विंध्यनगर का बहुत योगदान

अंडर 17 यूथ लीग में सिंगरौली (Singrauli) के खिलाड़ियों (players) का कैंप (camp) का आयोजन विंध्यनगर एनटीपीसी (NTPC) में किया गया था जिसमें एनटीपीसी (NTPC) के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को नाश्ते की व्यवस्था की गई एवं ग्राउंड की व्यवस्था की गई एनटीपीसी विंध्यानगर (NTPC Vindhyanagar) के माध्यम से सभी खिलाड़ियो को सामग्री भी दिलाई जाती है और एनटीपीसी विंध्यनगर (NTPC Vindhyanagar) का बहुत योगदान रहता है।

जिला फुटबाल संघ ने खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं

जिला फुटबाल संघ सिंगरौली (Singrauli) द्वारा सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी गई मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल संजय प्रताप सिंह डॉक्टर अश्वनी तिवारी डॉक्टर आर डी पांडे असगरअली अफसर हुसैन संजय गौतम राजा एकका हरेंद्र सिंह जी अन्य कई पदाधिकारियों ने बधाई दी जिला फुटबॉल संघ के सचिव लवकुश तिवारी ने बताया कि दोनों टीमों का मैच अब गोवा में होगा।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV