Mauganj Breaking News: नवगठित मऊगंज जिला (Mauganj district) में नवीन रविवार, 13 अगस्त को पहले कलेक्टर (Collector) और एसपी (SP) की जो पोस्टिंग मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) द्वारा की दी गई थी, उसे कुछ ही घण्टे में बदल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मऊगंज (Mauganj) के लिए मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) ने 13 अगस्त को एक अन्य आदेश जारी किया। जिसमें ये कहा गया है कि आईएएस सोनिया मीना को कलेक्टर (Collector) मऊगंज (Mauganj) बनाने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) के इस आदेश में मऊगंज के कलेक्टर (Collector Of Mauganj) पद की जिम्मेदारी आईएएस अजय श्रीवास्तव (IAS Ajay Shrivastav) को दी गई है। ये आदेश रविवार की रात सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल होता रहा। ऐसे में इस वॉयरल आदेश के पत्र के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
बता दे कि नवगठित जिला मऊगंज (Mauganj district) में कलेक्टर (Collector)और एसपी (SP) की पोस्टिंग रविवार, 13 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) स्तर से जारी किया गया था। इन आदेशों के तहत आईएएस (IAS) सोनिया मीना को मऊगंज का कलेक्टर (Collector of Mauganj) बनाया गया है। वहीं, वीरेन्द्र जैन को नवगठित मऊगंज जिले का एसपी (SP of the newly formed Mauganj district) बनाया गया था। (खबर अपडेट की जा रही है…)
ये भी पढ़िए– Mauganj Breaking News: नवगठित मऊगंज जिले में कलेक्टर व एसपी की हुई पोस्टिंग, जानिए