MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान (Abhiyan) का हुआ शानदार आगाज समाज के सभी वर्गाे के द्वारा फहराया तिरंगा झंडा (unfurled tricolor flag)।
सतना 13 अगस्त 2023/भारत देश के नागरिक आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस (76th anniversary of Independence) 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रुप में मना रहे हैं। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुरुआती दिन 13 अगस्त को सतना जिले में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान का शानदार आगाज हुआ। जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओ, शैक्षणिक, व्यापारिक, संस्थानों सहित जिले के आमजनो ने भी अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये और अमर शहीद बलिदानियों को याद करते हुये राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता निभाई।
जगह-जगह आयोजित हुये हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम जिलेवासियों में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के शुरुआती दिन में जबरदस्त उत्साह दिखा।
हर घर तिरंगा में दिखा बच्चों का जज्बा
हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को लोकप्रिय बनाने में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी जज्बा दिखाते हुये अपने घरों में तिरंगा लहराया। 13 अगस्त को शुरु हुये हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के क्रम में शासन-प्रशासन द्वारा आयोजित किये जागरुकता कार्यक्रमों का सकारात्मक असर देखने को मिला। जिले के सभी नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के चलते पूरा जिला अब तिरंगामय दिख रहा है।
ये भी पढ़िए- MP News: ई-ऑफिस एप्लिकेशन की सुरक्षा के बिन्दु निर्धारित; जानिए