Monsoon update: रुद्रप्रयाग में फंसे 20 श्रद्वालुओं का रेस्क्यू; जानिए खबर

By
Last updated:
Follow Us

Monsoon update: हिमाचल और उत्तराखंड (Himachal and Uttarakhand) में बीते 3 दिनों से बारिश का कहर जारी है। दोनों राज्यों में इस दौरान बारिश से लैंडस्लाइड(landslides)और बादल से जुड़ी घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटों में यहां तेज बारिश का अलर्ट (alert) जारी किया है।

उधर, उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग (Rudraprayag in Uttarakhand) के मध्यमहेश्वर धाम में मंगलवार को दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए थे। दरअसल, मध्यमहेश्वर धाम (Madhyamaheshwar Dham) और हाइवे के बीच एक पुल था जो बारिश की वजह से ढह गया, जिससे संपर्क टूट गया।प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया, लेकिन धाम में लैंडिंग की जगह नहीं थी। तब 7 से ज्यादा स्थानीय महिलाएं आगे आईं और उन्होंने कुछ घंटों में हेलिपैड तैयार कर दिया। तब जाकर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया

खबरों की मने तो उत्तराखंड में कुदरत का कहर (nature’s havoc) कुछ इस तरह बरस रहा है की मात्रा तीन दिनों के अंदर ही 80 से ज्यादा लोग कुदरत के कहर का शिकार हो चुके है हलाकि सरकार (goverment) पीड़ितों का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है

यह भी पढ़िए- August Weather News: अगस्त महीने में कैसे चलेगा बारिश का सिलसिला; जानिए किन राज्यों में होगी बारिश

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV