Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के ब्लॉक-बी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक ने सभी कर्मियों एवम हितग्राहियों को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) की शुभकामनाएं दीं और सभी से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर”आज़ादी के अमृत महोत्सव”(Amrit Mahotsav of Independence) के महापर्व को मानने का आह्वान किया।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ब्लॉक बी (Block B)में मंगलवार की सुबह दिनाँक 15/8/2023 को आज़ादी के शानदार 77 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लॉक बी (Block B) परियोजना के महाप्रबंधक सईद ग़ोरी ने नीरज चोपड़ा स्टेडियम, गोरबी में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस -2023 के कार्यक्रम की शुरुआत की। महाप्रबंधक ने सवेरे खनिक मूर्ति के माल्यार्पण के पश्चात ब्लॉक बी क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों, और विभिन्न स्कूलों की मार्चिंग टुकड़ियों की सलामी भी ली एवं परेड का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ब्लॉक बी (Block B) परियोजना में उन्होंने ध्वजारोहण कर शांति और स्वतन्त्रता का संदेश दिया. महाप्रबंधक, ब्लॉक बी (Block B) ने ऊर्जा संरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समग्र सामुदायिक विकास ,कर्मचारी कल्याण तथा स्वच्छ ऊर्जा व नवाचार के क्षेत्र में परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख भी किया।

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के ब्लॉक-बी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस; जानिए

उन्होंने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा सशक्त भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान गोरबी के अंतर्गत आने वाले के सभी पांच स्कूल (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डी ए वी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय गोरबी, सरस्वती शिशु मंदिर एवं राजर्षि विद्यालय) के बच्चों ने शानदार पी. टी, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड निकाल कर स्वतंत्र दिवस (Independence Day) आयोजन में चार चांद लगा दिए. संस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा संस्कृतिक एवं शारीरिक कार्यक्रम में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना में रहे उपस्थित

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी वी. के. सिंह , कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा-शहनाज़ गौरी, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) सुमनलता डहरिया, स्टाफ अधिकारी(माइनिंग) आर. श्रीराम, स्टाफ अधिकारी (सिविल) ए. के. सिंह, स्टाफ अधिकारी(ई एवं एम ) आर वी दूबे, स्टाफ अधिकारी( उत्खनन ) गोविंद बंसल, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक पुनीत वार्ष्णेय, समस्त जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई के प्रतिनिधिगण, विभिन्न अनुभाग के इंचार्ज, अधिकारी, कल्याणी महिला समिति की समस्त माननीय सदस्या, सभी स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली गोलीकांड का आरोपी विधायक का बेटा गिरफ्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV