Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर लगना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो, ट्राई करे ये स्टेप्स; पढ़िए

By
On:
Follow Us

Rakshabandhan: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार (biggest festival of Hinduism) है। इस त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास (Shravan) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो, इन स्टेप्स के साथ करें अपना शानदार मेकअप करें।

इस साल ये त्यौहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। ये दिन हर भाई बहन के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन के लिए बहनें पहले ही तैयारियां शुरु कर देती हैं। अभी से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बहन अपने भाई के लिए राखी खरीदती हैं। वहीं इस दिन हर बहन अच्छे कपड़े पहनने के साथ ही अच्छा मेकअप भी करना चाहती है जिससे वे इस दिन सबसे खूबसूरत लग सके। ऐसे में सही तरीके से मेकअप करना बेहद जरूरी है अगर आप को मेकअप करते नहीं आता और आप भी पार्लर जाकर पैसे खर्च करती हैं तो हम आपको सुंदर मेकअप करने की सरल सी स्टेप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप अच्छा मेकअप कर सकती हैं।

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार (biggest festival of Hinduism) है। इस त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

चेहरे को करें क्लीन

मेकअप (makeup) का सबसे पहला स्टेप है कि आपको आपका चेहरा अच्छे से साफ करना है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो मेकअप (makeup) आपके चेहरे पर सही से सेट नहीं होगा। इसलिए मेकअप से पहले अच्छे से फेस को क्लीन कर लें।

चेहरे को करें मॉइस्चराइज मेकअप की शुरूआत में

चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। ये आपके मेकअप को सही से सेट होने में मदद करेगा। इसको लगाने के पहले चेहरे पर टोनर लगा सकते हैं।

लगाएं प्राइमर

प्राइमर लगाने के बाद आपका मेकअप लंबे समय तक टिक जाएगा। ये मेकअप में मौजूद तत्वों को स्किन से दूर रखने में मददगार होता है।

फाउंडेशन

अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी स्किन के हिसाब से ही फाउंडेशन का चयन करें। इसका रंग आपकी स्किन टोन से मैच खाना चाहिए।

करें कंटूरिंग और फिर लगाएं हाइलाइटर

बेस लगाने के बाद अपने चेहरे को शेप देने के लिए कंटूरिंग करें। इसके बाद चेहरे पर हाइलाइटर अप्लाई करें।

आई मेकअप

अगर आपका आउटफिट ज्यादा हैवी है तो आई मेकअप हल्का रखें पर, अगर आपका आउटफिट हल्का है तो आई मेकअप हैवी कर सकती हैं।

ब्लश

ब्लश आपके मेकअप को पूरा करने का काम करता है। इससे आपके चेहरे की रंगत बढ़ जाती है।

लगाएं लिपस्टिक

सबसे आखिर में लिपस्टिक लगाएं ताकि उसका रंग आपके पूरे मेकअप से हिसाब से हो। आप अपने आउटफिट और मेकअप से मेल खाते हुए लिपस्टिक शेड को चुनें।

 

ये भी पढ़िए- Fashion Jewellery: भूल जाएं भारी ज्वेलरी, चलन में हैं इस तरह के गहने

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV