Lifestyle News: घर बैठे स्पर्म की ऑनलाइन शॉपिंग कर रहीं महिलाएं: आया ई-बेबी का जमाना; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Lifestyle News: आजकल कपड़े, खाने-पीने की चीजों समेत सभी कुछ ऑनलाइन(online) ऑर्डर (order) करने का चलन है। मगर, अब इसी कड़ी में फैमिली (family) बढ़ाने की तैयारी कर रहे लोगों में एक और ट्रेंड बढ़ा है, ऑनलाइन (online) स्पर्म शॉपिंग का।स्मार्टफोन (smartphone) पर होने वाले बच्चे का मनपसंद पिता चुन रहीं महिलाए (Women)।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट (internet) की दुनिया में स्पर्म (sperm) का बाजार खूब फल-फूल रहा है। न हॉस्पिटल (hospital) जाने की टेंशन और न ही किसी को ये बताने की जरूरत कि कोई महिला मां बनने की तैयारी कर रही है। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अरुण सिंह (Gynecologist Dr. Arun Singh) बताते हैं कि इस तरह के ट्रेंड अमेरिका (America) और यूरोप (Europe) समेत पूरी दुनिया में देखने को मिल रहे हैं।अकेली रह रही महिलाओं (Women), ट्रांसजेंडर (transgender) कपल या सेम सेक्स फीमेल (sex female) कपल या सेक्शुअल डिजीज से पीड़ित कपल के लिए तो होम इनसेमिनेशन (insemination) या आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (insemination) बेहतर विकल्प साबित हो रहा है।

लंदन स्पर्म बैंक (London Sperm Bank) के निदेशक कमल आहूजा (Kamal Ahuja) के मुताबिक, जैसे आप अपनी जिंदगी में रोजाना के काम ऑनलाइन करते हैं, वैसे ही कई स्पर्म बैंक महिलाओं को ऐसे स्पर्म डोनर की सुविधा देते हैं, जो घर बैठे अपनी गोपनीयता बनाए रखने के साथ मनमाफिक समय पर खुद ही प्रेग्नेंट (pregnant) हो सकती हैं।

 

ये भी पढ़िए-Lifestyle: कपल में बढ़ रहे मेंटल डिवोर्स के केस; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV