National News: कुकी संगठन (Kuki organization) कुकी इन्पी मणिपुर (KIM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अपील की है कि हमारे एकेडमीशियंस (academicians) पर लगे केस वापस लिए जाएं। पीएम को भेजे मेमोरेंडम में KIM ने कहा कि हमारे कई स्कॉलर्स, लेखक और समुदाय के नेताओं को लगातार धमकी मिल रही है और उनका हैरेसमेंट किया जा रहा है।
वहीं मणिपुर मामले (Manipur case) पर तीन महिला जजों की कमेटी ने 3 रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सौंप दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कहा कि लोगों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स (documents) खो गए हैं, उन्हें फिर से जारी किया जाए।दो कुकी असिस्टेंट प्रोफेसर और रिटायर्ड कर्नल को गिरफ्तार किया गया। कुकी संगठन (Kuki organization) ने ये भी कहा कि कुकी समुदाय के लोगों पर किए गए केस से रिसर्च वर्क, एकेडमिक एक्टिविटीज (academic activities) और अभिव्यक्ति की आजादी प्रभावित हो रही है। मणिपुर पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू (JNU) के दो कुकी असिस्टेंट प्रोफेसरों (Assistant Professors) और एक रिटायर्ड कर्नल को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक किताब एंग्लो-कुकी वॉर 1917-19 को लिखा है। हमारी बुद्धिजीवियों पर से केस हटाएं; महिला जज कमेटी ने SC को 3 रिपोर्ट सौंपी है ।
संगठन का ये भी कहना है कि हमारे पढ़े-लिखे लोगों पर लगाए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। कुकी नेता, हमारे सोशल एक्टिविस्ट्स (social activist) और स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (students organizations) जो कई मंचों पर हमारी बातें रखते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। ये एक तरह से हमारी आवाज दबाने की कोशिश है।