Crime News: लाखों के जेवरात-नकदी चोरी, 5 दिन बाद FIR:ताले तोड़कर वारदात;जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: अजमेर (Ajmer) में सूने मकान से ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी चोरी के मामले में 5 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित वैष्णोदेवी (Vaishnodevi) दर्शन के लिए गया और सास रेलवे में ड्यूटी पर। पीछे से चोरों ने वारदात अंजाम दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विनायक नगर (Vinayak Nagar), रेलवे स्टेशन के पास, मदार, अजमेर निवासी मातादीन मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि 17 अगस्त को दोपहर में चोरी हुई। उस समय वे परिवार सहित वैष्णो माता के दर्शन के लिए कटरा (जम्मू) गया हुआ था एवं सास ड्यूटी पर डी. आर. एम. ऑफिस गई हुई थी। चोर ताले तोड़कर घुसे। घर से सोने का हार ढाई तोला, कान की सोने की झूमकी, झेले सेट, चांदी की कनकती, चांदी की पायजेब, बच्ची के कान की सोने की बालियां, बच्ची के चांदी के कड़े, चांदी के सिक्के व नकद 22 हजार चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जयलाल को सौंपी है।

अजमेर में सूने मकान से ताले तोड़कर लाखों के जेवरात (jewelery) व हजारों की नगदी चोरी के मामले में 5 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से सोने का हार ढाई तोला, कान की सोने की झूमकी, झेले सेट, चांदी की कनकती, चांदी की पायजेब, बच्ची के कान की सोने की बालियां, बच्ची के चांदी के कड़े, चांदी के सिक्के व नकद 22 हजार चुरा लिए।

ये भी पढ़िए- Crime News: प्रयागराज में कम्प्यूटर ट्रेनर पर जानलेवा हमला:एफआईआर दर्ज; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News