Crime News: पुष्कर (Pushkar) कस्बे में लंबे अरसे की खामोशी के बाद एक बार फिर चोरों ने अपनी मौजूदगी का एहसास पुलिस और आमजन को करवा दिया है। लंबे अरसे से पुष्कर (Pushkar) में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। जो हर कुछ दिनों के अंतराल में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। वहीं अब रिहायशी इलाकों में बने सुने मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं। हालिया मामला मंगलवार देर शाम को पुष्कर के संतोषी माता की ढाणी क्षेत्र का है। जहां चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
नगदी और सोने चांदी के जेवरों पर किया चोरों ने हाथ साफ किया है। पुष्कर की संतोषी माता ढाणी (Santoshi Mata Dhani) के पास स्थित लुहार कॉलोनी में बने एक सूने मकान में चोरों ने सोने चांदी के गहने सहित करीब 1 लाख 20 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घनी आबादी क्षेत्र में बने मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गई। पीड़ित संवारा लुहार ने बताया कि वो ओर उसकी पत्नी रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह दिहाड़ी मजदूरी करने गए थे। जब शाम को घर लौटे तो कमरे में रखे बक्शे के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात ओर नकदी (jewelery and cash) गायब थी। कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित संवारा ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर जमा किए करीब 5 लाख के सामान की चोरी की गई है।
पीड़ित सवरा ने बताया कि चोरों ने मकान की दीवार को फांदकर घर में प्रवेश किया। घर के ताले तोड़कर घर में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए नकद और 1 किलो 500 ग्राम की चांदी कड़िया, 500 ग्राम चांदी की चूड़ियां, 500 ग्राम चांदी के कड़े, 5 ग्राम सोने की नथ, 10 ग्राम सोने के कान के झूमर, 5 ग्राम सोने के लूंग गायब है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की सूचना पर आस पास के क्षेत्र का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़िए- Crime News: लाखों के जेवरात-नकदी चोरी, 5 दिन बाद FIR:ताले तोड़कर वारदात;जानिए खबर