Crime News: पंजाब पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया: अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर 41 किलो हेरोइन जब्त;जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Punjab) में एसटीएफ ने पाकिस्तान से भारत आ रही 41 किलो हेरोइन जब्त की है. साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर रावी नदी के रास्ते भारत में नशीली दवाओं की खेप लाते थे। पुलिस तस्करों (smugglers) से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आधी रात को पाकिस्तान (Pakistan) से 41 किलो हेरोइन आने की सूचना एसटीएफ को मिली. इसके बाद एआईजी एसटीएफ की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रामदास सेक्टर में छापा मारकर हेरोइन जब्त करने में सफलता हासिल की।गिरफ्तार तस्कर अमृतसर के रामदास के रहने वाले हैं। तस्कर सीमा पार से खेप ले जा रहे थे। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फिरोजपुर (Ferozepur) में पकड़े गए पाकिस्तानी (Pakistan) तस्करों की तरह नदी के रास्ते उनके पास खेप भेजी जा रही थी।अधिकारी जल्द साझा करेंगे जानकारी फिलहाल अधिकारी जब्त खेप के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास एसटीएफ इन खेपों और तस्करों के बारे में अधिक जानकारी साझा करेगी। यह अगस्त में अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

हाल ही में बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस ने फिरोजपुर सेक्टर में 29 किलो हेरोइन जब्त की थी. वहीं, दो पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani smugglers) भी पकड़े गए, जो ड्रम में टायर लेकर सतलुज नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़िए- Crime News: पुष्कर में चोर गिरोह फिर सक्रिय:परिवार मजदूरी करने गया पीछे से ताले तोड़ घर में घुसे बदमाश; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV