MP News: मतदाता जागरूता के लिए विद्यार्थियों ने चार स्थानों पर बनाई मानव श्रृंखला; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मतदाता सूची (voter list) में सभी पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल कराने के लिए रीवा (Rewa) और मऊगंज जिले (Mauganj districts) के सभी विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) में मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) के नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि 23 अगस्त को सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता (voter awareness) की शपथ दिलाई गई। सेक्टर आफीसरों तथा बीएलओ ने आम जनता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता (voter awareness) के लिए ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा तथा मॉडल साइंस कालेज रीवा में विद्यार्थियों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई। त्योंथर महाविद्यालय, गवर्मेंट स्कूल (Government School) क्रमांक एक एवं गवर्मेंट स्कूल (Government School) क्रमांक दो में भी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक (voter awareness) किया गया। मानव श्रृंखला बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा आम नागरिकों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया।

मतदाता जागरूकता (Voter awareness) के लिए ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा (Thakur Ranmat Singh College Rewa) तथा मॉडल साइंस कालेज रीवा (Model Science College Rewa) में विद्यार्थियों (students) ने विशाल मानव श्रृंखला (huge human chain) बनाई।

 

ये भी पढ़िए- MP News:इंदौर मेट्रो के लिए सर्व किया गया 10 एमवीए का बिजली कनेक्शन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment