National News: मिजोरम ब्रिज हादसे में अब तक 18 शव मिले:3 घायलों को बचाया गया; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

National News: मिजोरम (Mizoram) में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से हुए हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 18 हो गई है।कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है जिनके संरक्षण हेतु रेस्क्यू जारी है।

17 मजदूरों की बॉडी (The bodies of 17 laborers) बुधवार सुबह मिली थी, जबकि शाम को एक मजदूर का शव मिला। वहीं, 3 घायलों का रेस्क्यू किया है। अभी भी मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है। ये हादसा राजधानी आइजॉल (capital Aizawl) से 21 किलोमीटर दूर सायरांग (Sairang) में सुबह 9:30 बजे हुआ। घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरांग (Sairang) से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। इसकी ऊंचाई 104 मीटर है। सरकारी बयान के मुताबिक, आइजॉल के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) और जोरम मेडिकल कॉलेज (ZMC) में मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इसके बाद शवों को रेलवे डिपार्टमेंट (Railway Department) को सौंप दिया जाएगा, ताकि उन्हें उनके गांव भेजा जा सके।

जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है। पुल में कुल 4 पिलर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़िए- National News: कुल्लू में 30 सेकेंड में 7 इमारतें एक-एक कर गिरीं:24 घंटे में 12 लोगों की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News