UP News: नेत्रदान के लिए जागरूक करने निकला स्वास्थ्य विभाग; जानिए

By
On:
Follow Us

UP News: प्रयागराज (Prayagraj) में शुरू हुआ नेत्रदान पखवाड़ा (Eye donation), सीएमओ ने हरी झंडी (green flag) दिखाकर जागरूकता रैली (Awareness rally) को किया रवाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में CMO डॉ आशु पांडे (CMO Dr. Ashu Pandey) ने हरी झंडी (Green flag) दिखाकर नेत्रदान (Eye donation) पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

25 अगस्त से नेत्रदान (Eye donation) पखवाड़ा अभियान शुरू हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में CMO डॉ आशु पांडे ने हरी झंडी (green flag) दिखाकर नेत्रदान (Eye donation) पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इसके तहत विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने नेत्रदान (Eye donation) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली। रैली में छात्र छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर सीएमओ ऑफिस से तेज बहादुर सप्रू अस्पताल तक पहुंचे।यहां उपस्थित लोगों ने नेत्रदान (Eye donation) करने का संकल्प भी लिया और दूसरों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया।

सीएमओ ने कहा कि नेत्रदान (Eye donation) के जरिए हम किसी की रोशनी वापस ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान (Eye donation) करने के लिए फॉर्म भर सकता है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान (Eye donation) के लिए आगे हैं ताकि हम किसी को रोशनी दे सकें।

एमडीआई में बना है आई ब्लड बैंक

नेत्रदान (Eye donation) पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि नेत्रदान (Eye donation) के लिए मनोहर दास नेत्र अस्पताल में आई बैंक की स्थापना की गई है। वहां पर मरणोपरांत कोई भी नेत्रदान (Eye donation) कर सकता है। उन्होंने कहा की मृत्यु के बाद नेत्र को 6 से 8 घंटे तक निकाला जा सकता है। नेत्रदाताओं (eye donorseye) और प्राप्तकर्ताओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। एक व्यक्ति द्वारा दिए गए नेत्र से चार लोगों की रोशनी आ सकती है।

ये भी रहे उपस्थित

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र राय, डॉक्टर तीरथ लाल, डॉक्टर आरके पांडेय, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ रावेंद्र सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- UP News: योगी का नया फरमान एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले श्रमिकों की होगी टीबी स्क्रीनिंग; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV