Singrauli News: 108 एम्बुलेंस (108 ambulance) में एक महिला से दुष्कर्म (rape of woman) का सनसनीखेज मामला सिंगरौली जिले (Singrauli district) में सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
इस मामले से जुड़े घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वैढ़न थाना (waidhan Police Station) क्षेत्र अंतर्गत खुटार ग्राम पंचायत में सरई (Sarai) से एक महिला किसी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने जब गई थी, तो प्रशिक्षण से लौटते समय रात हो गई। तभी उसे रास्ते में 108 एम्बुलेंस (108 ambulance) का ड्राइवर सतेंद्र पांडेय मिला और उसने महिला को एम्बुलेंस (ambulance) से घर छोड़ने के बहाने बैठा लिया। महिला सतेन्द्र से पहले से परिचित थी इसलिए उसके साथ एम्बुलेंस (ambulance) में बैठ गई। इस दौरान एम्बुलेंस (ambulance) में ड्राइवर के साथ उसका एक साथी राजेश तिवारी भी मौजूद था। इसके बाद तीनों सरई की ओर एम्बुलेंस (ambulance) से चल दिये।
सरई की ओर जाते समय रास्ते में एम्बुलेंस (ambulance) के चालक ने एम्बुलेंस (ambulance) को एक सूनसान जगह पर रोक दिया। इसके बाद सत्येंद्र और राजेश ने बारी-बारी से एंबुलेंस (ambulance) के अंदर ही महिला के साथ दुष्कर्म (rape) किया। आरोपियों ने दुष्कर्म (rape) करने के बाद महिला को रास्ते में ही उतार दिया और चले गए।
पति के साथ महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में बताया है कि दुष्कर्म (rape) करने के बाद उसे जब बीच रास्ते छोड़कर वह दोनों चले गए तो इसके बाद वह जैसे-तैसे रात में अपने घर पहुंची और पति को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पति-पत्नी महिला थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
आरोपी गिरफ्तार व एंबुलेंस भी जब्त
बताया जा रहा है कि आरोपी चालक सतेंद्र पांडेय उम्र 42 साल व राजेश तिवारी उम्र 38 साल 108 एंबुलेंस (108 ambulance) का झूठा इवेंट दर्ज कराया था। महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस (Police) ने वारदात में उपयोग की गई एंबुलेंस (ambulance) नंबर CG 04 NW 2329 को जब्त कर दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों आरोप इस वारदात के बाद जिले से बाहर भागने की फिराक में थे पुलिस ने दोनों को धरदबोचा।
ये रही पुलिस टीम
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रूपा अग्निहोत्री, संदीप नामदेव, सउनि आईपी वर्मा, प्रआर रवि सिंह बघेल, नातीलाल बागरी, मप्रआर रानी सिंह, अल्पना सिंह, बेलाकली सिंह, मआर आरती, आरक्षक प्रताप सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: कार ने मासूम को कुचला, ड्राइवर की लापरवाही से गई जान; जानिए