Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) सोमवार को महसूस किये जाने की एक खबर सामने आयी है। भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) सोमवार की शाम को जिले के पूर्वी क्षेत्र में महसूस किये गये।
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले (Singrauli district) में जिस भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं, उसका मुख्य केन्द्र (main points) बार्डर पार छत्तीसगढ़ का सरगुजा (Surguja of Chhattisgarh) था। सरगुजा (Surguja) में 3.9 तीव्रता का मध्यम भूकंप (moderate earthquake) दर्ज हुआ है और इसका हाइपोसेंटर 11 किमी गहराई पर था। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) शाम को करीब साढ़े 8 बजे के दौरान महसूस किए गए।
वहीं, ये बात भी सामने आयी है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja of Chhattisgarh) में दर्ज हुये भूकंप (Earthquake) का प्रभाव मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) और अनूपपुर जिले (Anuppur district) के पूर्व भाग तक रहा है। इसीलिए सिंगरौली जिले (Singrauli district) के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: 108 एम्बुलेंस में महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानिए