PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 7, लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन (Rakshabandhan) मनाया।
बच्चों ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) को राखी बांधी। प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। बच्चों ने चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 mission) की हाल की सफलता पर अपनी सकारात्मक भावनाएं साझा की और आगामी आदित्य एल-1 मिशन (Aditya L-1 mission) के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। बातचीत के दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाईं और गाने भी गाए। प्रधानमंत्री ने उनकी अभिव्यक्ति से प्रभावित होकर उन्हें जनता के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं
(government schemes) सहित विभिन्न विषयों पर कविताएँ लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता का महत्व समझाते हुए बच्चों को मेड इन इंडिया उत्पाद इस्तेमाल करने की सलाह भी दी।
विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ त्योहार (festival) में भाग लिया। इस अवसर (occasion) पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, वृन्दावन (Vrindavan) की विधवाएँ तथा अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- PM Modi: प्रधानमंत्री ने विश्व संस्कृत दिवस पर लोगों को दी बधाई; जानिए