Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के सरई गांव (Sarai village) में एक शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर पूरा झगड़ा शुरू हुआ था। पहले फोन करके शिक्षक को धमकाया। इसके बाद दबंगों ने स्कूल परिसर में घुसकर छात्रों के सामने ही बेरहमी से पिटा।
दरअसल, जिले के सरई थाना क्षेत्र में मामूली बात पर गांव के ही तीन दबंगों ने शिक्षक धनेश्वर गुप्ता को जमकर पीटा। पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि गांव के ही दबंग लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर घर बनवा रहे थे। घटना के एक दिन पहले आरोपियों ने शिक्षक को घर पर बुलाया और धमकाया कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बाद शिक्षक जब जमीन उनके नाम करने से इनकार कर दिया, तो स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद स्कूल के बाहर भी खेत मे जमकर पिटाई की। वहां पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में इसे वायरल कर दिया।
इतना ही नहीं शिक्षक की स्कूल परिसर के बाहर भी निकाल कर दबंगों ने जमकर पिटाई की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पर पहले भी दर्ज है मामले
फिलहाल पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी कोमल गुप्ता (accused Komal Gupta) के खिलाफ पहले भी अपहरण, दुष्कर्म और अन्य मामले दर्ज (investigating the matter) है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: दिल दहला देने वाली घटना, कार और बाइक हादसे में 4 फीट हवा में उछला बाइक चालक; जानिए