International News: G20 के शिखर सम्मेलन के लिए भारत (India) आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइ़डेन कोविड पॉजिटिव हैं।
80 साल के बाइडेन 7 सितंबर को 4 दिन के दौरे पर भारत आने वाले हैं। इस पर व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, जिल बाइडेन डेलावेयर में उनके घर पर क्वारैंटाइन हैं। व्हाइट हाउस ने बताया है कि उनमें कोरोना के लक्षण काफी मामूली हैं। इस बीच वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी। उनके कम्युनिकेशन डायरेक्टर (communication director) ने बताया कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट (Medical Unit) ने करीबी लोगों को इसकी इसकी जानकारी दी है।
जो बाइडेन की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jill Biden) स्किन कैंसर से भी पीड़ित रह चुकी हैं। जनवरी में उनकी सर्जरी हुई थी। 71 साल की जिल की एक आंख के ऊपर और चेस्ट से घाव वाली स्किन को निकाला गया था।