Job News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया भर्ती कैलेंडर:21 जनवरी से 31 अप्रैल तक होगी 17 भर्ती परीक्षाएं; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Job News: राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने 17 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार अगले साल जनवरी से अप्रैल महीने तक 17 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 6 एग्जाम की तारीख जारी की जाएगी

जिसमें प्रदेश के लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।हालांकि 17 में से महज 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी की गई है, जबकि 11 भर्ती परीक्षाओं के आयोजन का प्रस्तावित महीना बताया गया है।बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर (calendar of recruitment examinations) को जारी करने की मांग को लेकर युवा पिछले लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदेशभर में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग की जा रही थी। इस दौरान अगस्त के महीने में दो बार फर्जी कैलेंडर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड को स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था। हालांकि अब बोर्ड द्वारा अधिकृत कैलेंडर (official calendar) जारी कर दिया गया है।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि यह प्रदेश के युवाओं की ताकत का ही नतीजा है। 31 अगस्त को कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल वन का रिजल्ट जारी किया था। वहीं अब भर्ती कैलेंडर भी जारी किया जा चुका है।

 

ये भी पढ़िए- Job News: कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी:12 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; 1.42 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News