Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिला (Singrauli district) मुख्यालय स्थित तुलसी मार्ग बैढ़न (Tulsi Marg Waidhan) में फैशन गोल्ड पैलेश (Fashion Gold Palace) के नए प्रतिष्ठान का लोकार्पण किया गया। 100 प्रतिशत शुद्धता (100 percent purity) व ज्वेलरी की आधुनिक वेराइटी उपलब्ध (modern varieties of jewelery will be available) होंगी।
मुख्य अतिथि (Chief guest) सीधी संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद (Sidhi parliamentary constituency) रीति पाठक (Reeti Pathak) विशिष्ट अतिथि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA of Singrauli assembly constituency, Ramlallu Vaish) एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय (Municipal Corporation President Devesh Pandey) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया (cutting the lace) गया। वहीं पर उद्घाटन के अवसर पर फैशन गोल्ड पैलेश (Fashion Gold Palace) के संचालक बृजेश कुमार डब्बू सोनी ने बताया कि मेरे इस नए प्रतिष्ठान में 100 प्रतिशत शुद्धता एवं विश्वास की गारंटी है। इस नए प्रतिष्ठान में डायमंड, गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी की आधुनिक वेराइटी उपलब्ध होंगी।
सोनी (Soni) ने बताया कि मेरे इस नए प्रतिष्ठान में 100 प्रतिशत शुद्धता एवं विश्वास की गारंटी (100 percent purity and trust is guaranteed) है। इस नए प्रतिष्ठान में डायमंड (The latest variety of Diamond), गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी की आधुनिक वेराइटी उपलब्ध (Gold and Silver Jewelery will be available) होंगी।
ये भी रहे उपस्थित
साथ ही डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर उपहार भी फ्री में दिया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, रामनिवास शाह, गिरिजा पाण्डेय, विनोद चौबे, नरेश शाह, सुधा सोनी, पूनम गुप्ता, मिथिलेश मिश्रा, संजय दुबे, मृत्युंजय प्रताप सिंह, रवि द्विवेदी, राजाराम केसरी, संजीव अग्रवाल, नीरज पाण्डेय, भरत गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: स्कूल परिसर के बाहर टीचर को बेरहमी से पीटा; जानिए वजह