Singrauli News: इंडियन आर्मी में चयन हुआ महाविद्यालय के छात्रों का; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिला (Singrauli district) में स्थापित शासकीय महाविद्यालय माडा (Government College Mada) के क्रीड़ा अधिकारी (sports officer) प्रदीप कछवाहा ने जानकारी दी की महाविद्यालय के बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्र औरंगज़ेब का चयन (selected Indian Army) एवं बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र महेश कुशवाहा का चयन (Indo Tibetan Border Police) के लिए हुआ है।

छात्रों की इस उपलब्धि में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. यू. सिद्दीकी ने दोनों ही छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहां की जहां पर भी रहो आप अपनी मातृभूमि का नाम सदैव गौरवान्वित करते रहना महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी (sports officer) अधिकारी ने यह भी जानकारी दी की विगत वर्ष में यह दोनों ही छात्र ने खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ (21 kilometer marathon race) में महेश कुमार ने (silver medal) एवं औरंगजेब ने (bronze medal) महाविद्यालय को दिलाया था।

छात्रों की इस उपलब्धि में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. यू. सिद्दीकी (Dr. M.U. Siddiqui) ने दोनों ही छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना (bright future) की साथ ही कहां की जहां पर भी रहो आप अपनी मातृभूमि का नाम सदैव गौरवान्वित करते (always make your motherland proud.) रहना।

इन्होने दी छात्रों को बधाई

शासकीय महाविद्यालय माडा के प्राचार्य डॉ राजेश धुर्वे प्राध्यापक डॉ गोविंद बाथम, सीमा चौरसिया, डॉ राजमणि तिवारी, डॉ प्रभाकर मिश्रा, डा बैद्यनाथ चर्मकार, अवनीश मिश्रा एवं पुष्पेंद्र तिवारी तथा महाविद्यालय के अन्य स्टाफ के सदस्यों ने महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: फैशन गोल्ड पैलेश के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभारम्भ, 100% शुद्धता व आधुनिक वेराइटी उपलब्ध; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV