weather news: मध्यप्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई; देखिये लिस्ट

By
On:
Follow Us

weather news: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंगलवार से बुधवार की सुबह तक बारिश (Rain) को लेकर मौसम केंद्र (weather station) भोपाल के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था।

इस अलर्ट के तहत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किस जिले में कितनी बारिश (Rain) हुई है। इसकी रिपोर्ट मौसम केंद्र (weather station) के द्वारा जारी की गई है। ये रिपोर्ट बुधवार की सुबह प्रातः 08:30 IST तक की पिछ्ले 24 घंटे की है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के बालाघाट (Balaghat), कटनी (Katni), सतना (Satna), निवाड़ी (Niwari), दतिया (Datia), रीवा (Rewa), जबलपुर (jabalpur), पन्ना (panna), रायसेन (raisen) जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा (Rain) दर्ज की गई है।

जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (seoni), शहडोल (Shahdol), नरसिंहपुर (Narsinghpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), छतरपुर (Chhatarpur), दमोह (Damoh), सीधी (Sidhi), मुरैना (Morena), भिंड (Bhind), उत्तरी भोपाल (North Bhopal) तथा विदिशा (Vidisha) जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा (Rain) दर्ज की गई है।

देखिए लिस्ट

weather news: मध्यप्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई; देखिये लिस्ट

ये भी पढ़िए- MP News: एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन; जानिए कब

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment