International News: दुनिया में 8 गुना बढ़ा क्लस्टर बमों का इस्तेमाल:2022 में इनसे 353 लोगों की जान गई; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

International News: यूक्रेन जंग (Ukraine war) के बीच दुनिया में क्लस्टर बमों के इस्तेमाल में 8 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्लस्टर म्यूनिशन्स कोएलिशन कैंपेन ऑर्गेनाइजेशन (Cluster Munitions Coalition Campaign Organization) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल, यानी 2022 में क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए।

इनमें से 353 लोगों की मौत हो गई। ये सभी आम नागरिक थे। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं जो खेलने के लिए इन्हें हाथों में उठा लेते हैं। संस्था का कहना है कि क्लस्टर बम अटैक में घायल लोगों को गहरी चोट आती है जो उन्हें उम्र भर परेशान करती है।कोएलिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में अकेले सीरिया में क्लस्टर बम या उनके अवशेषों की चपेट में आने से 15 लोगों की जान गई और 75 अन्य घायल हुए थे। पुतिन ने कहा था- यूक्रेन ने क्लस्टर बम (cluster bombs) इस्तेमाल किए तो हम भी जवाब देंगे। जुलाई में अमेरिका ने बताया था कि वो यूक्रेन को क्लस्टर बम भेज रहा है। अमेरिका के इस फैसले का यूक्रेन का साथ देने वाले देशों ने भी विरोध किया था। पुतिन ने कहा था कि अमेरिका (America) के सारे हथियार खत्म हो गए हैं, इसलिए वो अब यूक्रेन को प्रतिबंधित हथियार सप्लाई कर रहा है।

रूसी टेलिविजन (Russian television) को दिए एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन हमारे खिलाफ क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करेगा तो हम भी इसका कड़ा जवाब देंगे। पुतिन ने कहा कि रूस के पास भी क्ल्स्टर बम हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक जंग में उनका इस्तेमाल नहीं किया है।

 

ये भी पढ़िए-International News: जो बाइडेन की पत्नी जिल कोविड पॉजिटिव; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News