Ncl Singrauli: सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्थित भारत सरकार की प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निगाही क्षेत्र (Nigahi Area) के मशीनी बेड़े में दो 190 टन क्षमता वाले डंपर (dumper) शामिल किए गए हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक निगाही (General Manager Nigahi) हरीश दुहन द्वारा नए डंपर (dumper) व मशीनों का विधिवत पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया गया। निगाही परियोजना (nigahi project) में इन डंपर (dumper) मशीनों के शामिल होने से परियोजना के कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी एवं इसके साथ ही अधिभार एवं कोयले को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की निगाही परियोजना (nigahi project) के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बता दें कि सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी एवं देश की ऊर्जा जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नई अत्याधुनिक भारी मशीनों को तैनात कर रही है जो सभी सुरक्षा सुविधाओं जैसे ऑटो फायर, सप्रेशन सिस्टम, आडियो विजुअल, रिवर्स अलार्म आदि नए सिस्टम से लैस हैं।
वर्तमान समय में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की खदानों में 190 टन क्षमता के 100 से अधिक डंपर तैनात हैं जो कोयला उत्पादन व अधिभार हटाव के कार्य में लगे हुए हैं। इसके साथ ही मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के मशीनी बेड़े में 1150 से अधिक एचईएमएम (HEMM) शामिल है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: इंडियन आर्मी में चयन हुआ महाविद्यालय के छात्रों का; जानिए